Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत-राधिका की शादी का Inside Video आया सामने | Jansatta

आखिरकार वो दिन, वो घड़ी आ ही गई है, जिसका इंतजार अंबानी परिवार और उनके चाहने वालों को था। आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी है और बारात जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुकी है। इस दौरान पूरा परिवार नजर आया। जहां दूल्हे अनंत अंबानी ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनकर पहुंचे वहीं, नीता अंबानी गोल्डन और पिंक कलर का लहंगा पहनकर पहुंची। उनके पूरे लुक से आपकी नजर नहीं

हटेगी। उनकी फोटोज को फेमस साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने शेयर किया। अनंत का बारात में बहुत सारे बॉलिवुड सितारों ने रंग जमाया है.

और पढ़ें