India’s Got Latent Row: असम पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को समन भेजा है। जल्द ही समय रैना को भी समन भेजा जाएगा। दूसरी तरफ समय रैना के सपोर्ट में मुनव्वर फारूकी आए हैं। समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है, FIR दर्ज करने के बाद अब असम पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को पूछताछ के लिए समन किया है। एएनआई ने सीनियर ऑफिशियल्स के हवाले से लिखा है कि जल्द ही समय रैना, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह को भी समन भेजा जाएगा। रणवीर अल्लाबादिया की टिप्पणी पर विवाद संसद तक पहुंच गया है। कई सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया और सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है किऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए जाने चाहिए
YouTuber Samay Raina has been summoned by the Maharashtra cyber cell for the second time this week amid a row over podcaster Ranveer Allahbadia’s comment on the former’s YouTube show “India’s Got Latent”.
Watch Video To Know More On This…
