टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीज़न 10 से एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। रविवार के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में नॉमिनेट हुए सदस्यों में से नवीन प्रकाश ‘बिग बॉस’ से एलिमिनेट हो गए। घर से बाहर होने के बाद नवीन ने हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्स्प्रेस से बातचीत करते हुए कई बातों का खुलासा किया। नवीन ने कहा कि अगर आप बोलते नहीं हैं, तो आप शो में
राहुल देव और करण मेहरा की तरह अदृश्य हैं। नवीन का कहना है कि चाहे उन्होंने शो में अच्छा परफॉर्म किया लेकिन फिर भी मनु और मनवीर को शो के दौरान ज़्यादा फुटेज मिली। इसी के साथ नवीन ने बताया कि आवेगी होना गेम प्लान था लेकिन लोगों ने इसे नेगेटिव लिया। वहीं शो की कंटेस्टेंट बानी के बारे में नवीन ने कहा कि वह बहुत स्वार्थी हैं और शो में रहना डिज़र्व नहीं करती। अपनी एलिमिनेशन पर नवीन ने कहा कि अगर बिग बॉस से निकलने के बाद लोग उन्हें जानने लगेंगे, तो वे यह मानेंगे कि बिग बॉस ने उनकी ज़िंदगी बदल दी है। नवीन प्रकाश इस शो में यह साबित करने आए थे कि एक आम आदमी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है और वह भी उन्हें कड़ी टक्कर दे सकता है। 26 दिन तक बिग बॉस के घर में रहने के बाद नवीन घर से बाहर हो गए।
… और पढ़ें