‘चक धूम-धूम’ पर नाचे माधुरी-शाहरुख, IIFA के मंच पर हुआ धमाल

IIFA 2025 News: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) के 25वें एडिशन का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर  में हुआ। इसमें शनिवार को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स और रविवार को आईफा मैन अवॉर्ड के विनर्स की घोषणा की गई, जिसमें थिएटर में रिलीज हुई फिल्मों को अवॉर्ड्स मिले। इसमें ‘भूल भुलैया 3’ के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला , तो किरण राव के निर्देशन में बनी

फिल्म ‘लापता लेडीज’ के हिस्से में बेस्ट फिल्म के साथ 4 और अवॉर्ड आए। इसके अलावा इस अवॉर्ड नाइट में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन समेत की स्टार्स ने परफॉर्म भी किया। वहीं, कार्तिक ने करण जौहर के साथ मिलकर इस इवेंट को होस्ट भी किया।

और पढ़ें