अभिनेता शाहिद कपूर और करीना कपूर का आईफा 2025 में प्यारा मिलन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शनिवार को आईफा 2025 के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक दूसरे के साथ गर्मजोशी से मिलते हुए देखा गया। ये दोनों सितारे, जो कभी बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक थे, एक दूसरे को गले लगाते और बातचीत करते हुए नजर आए, जबकि पैपराजी ने इस दुर्लभ पल को कैद किया। जहां उनके फैंस के लिए यह अप्रत्याशित मुलाकात एक खुशखबरी की तरह थी, वहीं ‘कबीर सिंह’ के अभिनेता के लिए यह अपने एक्स-प्रेमिका और को-स्टार करीना कपूर के साथ एक ‘साधारण’ पल था।