बिग बॉस सीज़न 10 शुरू हो चुका है और इसी के साथ शुरू हुआ है टीवी पर एंटरटेन्मेंट और रोमांच का सिलसिला। 16 अकटूबर की रात को ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही कंटेस्टेंट्स के लिए बिग बॉस के दरवाज़े खुले। लेिकन अगर आपने बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर मिस कर दिया है तो आइए हम आपको बताते हैं कि सीज़न 10 की शुरूआत में बिग बॉस में क्या-क्या हुआ। शो
की शुरुआत हुई सलमान खान की धमाकेदार एंट्री से। दीपिका पादुकोण ने भी ज़बदस्त परफॉर्मेंस दी जो कि शो में अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज’ को प्रमोट करने आई थीं जिसमें कि दीपिका के साथ हॉलिवुड अभिनेता विन डीज़ल भी नज़र आएंगे। इस सीज़न में बिग बॉस के घर को महल की तरह तैयार किया गया है। इस सीज़न की खास बात यह है कि इस सीज़न में सेलिब्रिटीज़ के साथ-साथ आम लोग भी हैं। शो में वीजे वानी, टीवी एक्टर्स गौरव चोपड़ा, करण मेहरा, राहुल देव, रोहन मेहरा, भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स और लोकेश कुमारी, मानवीर गुर्जर, नितिभा कौल, नवीन प्रकाश, अकांक्षा शर्मा और कई आम कंटेस्टेंट्स भी नज़र आएंगे। सभी 15 कंटेस्टेंट के घर में आने के बाद बिग बॉस ने सभी को पिछले सीज़न के बारे में बताते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी को घर का नियम बताते हुए कहा कि सभी नॉन सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को अलग-अलग बेड दिए गए हैं जबकि सेलिब्रिटि कंटेस्टेंट को कॉमन सेवनसीटर बेड दिया गया है और ये सभी बाकियों के लिए नौकर की तरह पेश आएंगे। ग्रैंड प्रीमियर के एंड में सलमान ने कहा कि शो का ये सीज़न पूरी तरह मस्ती भरा होने वाला है। साथ ही ये भी देखना मज़ेदार होगा कि सेनेब और नॉन सेलेब के बीच बिग बॉस के घर में क्या-क्या होने वाला है।
… और पढ़ें