Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी गणेश उत्सव के रंग में रग गए हैं और पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. बुद्धि, समृद्धि और नई शुरुआत के देवता भगवान गणेश के सम्मान में मनाए जाने वाले इस उत्सव में, भक्त पंडाल सजाते हैं और ढोल-नगाड़ों, संगीत और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बप्पा का घरों और समुदायों में स्वागत करते हैं और रोज होने वाले मंत्रोच्चार, आरती और प्रार्थनाएं, मीठे मोदक और लड्डुओं की सुगंध से भरपूर, ग्यारह दिनों तक चलने वाले उत्सव की शुरुआत करते हैं. वहीं इस बार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से लेकर कॉमेडियन भारती सिंग और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बप्पा का अपने घर में स्वागत किया.