95 वें अकादमी पुरस्कार(academy awards) समारोह में भारत(india) का जलवा रहा। भारत ने दो ऑस्कर(oscars) अपने नाम किए। एस एस राजामौली(ss rajamouli) की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग(naatu naatu best song) का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री(best short documentry) का ऑस्कर ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ को मिला। पूरे देश में जश्न का माहौल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi) ने भी फिल्म से जुड़े कलाकारों को बधाई दी।