नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने लीजेंड सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के फेमस गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक गाया है। 90 के दशक के इस फेमस गाने के साथ छेड़छाड़ करना लोगों को पसंद नहीं आया। यहां तक की खुद फाल्गुनी पाठक को भी यह रास नहीं आया है।