Dunki Movie Review: शाहरुख खान (shahrukh khan) की डंकी (dunki) एक तगड़े बज के साथ रिलीज हुई है। राजकुमार रिहानी (rajkumar hirani) के निर्देशन ने इस फिल्म (dunki movie) को बहुत खास बना दिया है। अब फिल्म (dunki review) को लेकर बना बज कितना पैसा वसूल या कितना फिजूल, ये हमारा रिव्यू (dunki public review) बताने का काम करेगा।