Shefali Jariwala Death News: शेफाली जरीवाला के निधन के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। डॉक्टरों को शक है कि शेफाली की मौत का कारण अचानक ब्लड प्रेशर का गिरना हो सकता है। पुलिस ने उनकी मौत में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक गतिविधि से इनकार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।”पुलिस के मुताबिक, 42 वर्षीय अभिनेत्री शुक्रवार रात अपने घर पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी थीं। उनके पति, टीवी अभिनेता पराग त्यागी, उन्हें तुरंत अंधेरी स्थित Bell View Hospital ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) आया हो सकता है।