Bollywood actress affair with underworld don : मोनिका बेदी (Monika Bedi) हो या मंदाकिनी (Mandakini) , किमी काटकर (Kimi Katkar) हो या ममता कुलकर्णी (Mamata Kulkarni), बॉलीवुड की ऐसी कई अदाकाराएं हैं, जिनका दिल अंडरवर्ल्ड डॉन से जा टकराया। कोई दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के इश्क में गिरफ्तार हुआ तो कोई अबू सलेम (Abu Salem) के, तो कोई हाजी मस्तान (Haji Mastan) से दिल लगा बैठी। मगर माफिया (Mafia) से ग्लैमर (Glamour) की ये यारी, अंत में रुसवाई के साथ टूट गई। बॉलीवुड बेनकाब की इस कड़ी में बात बॉलीवुड की ऐसी ही बदनाम मोहब्बतों की…