‘छोटे नवाब’ तैमूर एक बार फिर बने इंटरनेट सेंसेशन!

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और ये तस्वीरें काफी क्यूट हैं। तैमूर अपने माता-पिता की तरह ही खूबसूरत हैं और लोग तैमूर की तस्वीरों से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डैडी सैफ ने अपने बेटे तैमूर की पिक्चर को अपनी व्हाट्सएप्प की डिस्पले पिक्चर लगा रखा है और

यहीं से ये पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वहीं तैमूर की पिक्चर के लीक होने पर एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने कहा कि मैनें सैफ से पूछा था कि तुमने तैमूर की पिक्चर को व्हॉट्सएप्प पर क्यों लगाया है। तो सैफ ने कहा कि कोई बात नहीं, मैं उसे पूरी जिंदगी के लिए तो नहीं छिपा सकता। वैलेंटाइन के दिन, बेबो करीना कपूर डाइटीशियन रुजुता देवकर के साथ एक इंटरव्यू देते हुए फेसबुक पर लाइव हुई जहां उन्होंने अपने बेटे के बारे में खुलकर बात की। करीना ने कहा कि मैं यह बहुत ही गर्व के साथ कहती हूं कि तैमूर बहुत ही खुबसूरत बच्चा है, इसलिए नहीं कि वो मेरी बेटा है, बल्कि इसलिए क्योंकि वह बहुत अच्छा दिखता है। हां उसमें पठान के जीन्स हैं, लेकिन मैनें भी ढेर सारा घी खाया था। पिता बनने के बाद सैफ कंगना रनौत और शाहिद कपूर के साथ फिल्म रंगून में नजर आएंगे। वहीं करीना कपूर रहिया कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंगी की शूटिंग जल्द शुरु करेंगी।

और पढ़ें