Nargis-Rajendra Kumar Fight: बॉलीवुड में जुबली कुमार (Jublee Kumar) के नाम से मशहूर एक्टर राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) के साथ काम करने के लिए उस दौर का नायिकाएं बेताब रहती थीं। कहा जाता था कि राजेंद्र कुमार का फिल्म में होना उस फिल्म के सिल्वर जुबली (Silver Jublee) की गारंटी थी। मगर अपने प्यार यानि अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) की खातिर नरगिस (Nargis) ने राजेंद्र कुमार संग फिल्में करने से इंकार कर दिया था। मगर वक्त ने ऐसी पलटी मारी कि नरगिस को अपनी बेटी की शादी जुबली कुमार के बेटे कुमार गौरव (Kumar Gaurav) से करनी पड़ी। बॉलीवुड बेनकाब (Bollywood Benaqab) में आज बात उसी किस्से की…