एक खास इंटरव्यू में, बिग बॉस 19 से बाहर हुए कंटेस्टेंट अवेज़ दरबार ने होस्ट नवाज कोचरा से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अमाल मलिक और बसीर अली ने मिलकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। उन्होंने बसीर की पीआर टीम को चेतावनी दी और साफ कहा कि उन्होंने शुभी जोशी को कभी डेट नहीं किया। साथ ही, अवेज़ ने यह भी बताया कि वह नगमा मिराजकर से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। पूरा इंटरव्यू जरूर देखें!