Bigg Boss 19 Double Eviction: ‘बिग बॉस 19’ के 11 हफ्ते पूरे हो गए हैं और इसका फिनाले आने में अब 4 हफ्तों का ही समय बाकी है। ऐसे में विनर का नाम सामने आने से कुछ दिनों पहले ही शो में डबल एविक्शन देखने को मिला, जिसमें दो कंटेस्टेंट्स का घर से पत्ता कट गया है। इसमें अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का नाम शामिल है। अभिषेक का बाहर होना प्रणित मोरे के फैसले का नतीजा था, जबकि नीलम कम वोट मिलने के कारण वह बाहर हो गईं। इन दोनों के शो से बाहर होने के बाद अब ‘बिग बॉस 19’ में 10 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं। वहीं, प्रणित मोरे को सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि उनकी वजह से अभिषेक बाहर हो गए।
