‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में आपने देखा कि बिग बॉस मनु को कुछ कारण से घर से जाने को कहते हैं। ये सुन कर मोना और मनवीर काफी रोते हैं। दरअसल मनु की मां के आकस्मिक देहांत हो जाने से उन्हें घर से जाना पड़ता है। घरवाले इस बात से बेखबर होते हैं। लेकिन उन सभी पर इस बात का बहुत बुरा असर पड़ता है।
मोना, प्रियंका को कहती हैं कि उसे उनकी दोस्ती तोड़ने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी। प्रियंका कहती है कि उसकी कोई दोस्ती थी ही नहीं तो तोड़ने की बात ही दूर है। वो कहती है कि वो जब आई नहीं थी वो उसके पहले से ही इस ग्रुप में थी। नॉमिनेशन की प्रक्रिया में वाईल्ड कार्ड सदस्यों में से ऐसे सदस्य को चुनना है जिसका दर्शकों की दृष्टि में घर पर सबसे कम योगदान रहा है। स्वामी ओमजी घर पर वापस आते हैं। सभी उन्हें देखकर एक्साईटेड हो जाते हैं। प्रियंका उनके गले लग कर काफी रोती हैं। वे बताते हैं कि उनका कुछ लीगल काम का डेट था। वो कहते हैं कि बाहर की दुनिया में उनका बहुत नाम हैं। वो ये भी कहते है कि लोगों का कहना है कि वे अगर घर से बहर हो जायेंगे तो ऑडियंस बिग बॉस देखना छोड़ देंगे। मनवीर और मोना इस बात से परेशान हैं कि अब मनु को भी वापस आ जाना चाहिए। ओमजी प्रियंका को कहते हैं कि वो बिग बॉस को स्पेशली कहकर आये हैं कि उन्हें और प्रियंका को शो के अंत तक सेफ रखे।
… और पढ़ें