पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीज़न 10 में कॉमन मैन की हैसियत से आए बाबा ओमजी खूब चर्चा में रहे। लेकिन अब वो आपको बिग बॉस के घर में नज़र नहीं आएंगे। इस हफ्ते एलिमिनेशन राउंड में ओमजी महाराज घर से बाहर हो गए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस के घर में आने के बाद से ओमजी सुर्खियों में बने रहे। बिग बॉस के घर में वह
चोरी करने से भी नहीं चूके। एक एपिसोड में उन्हें डियो की बोतल चुराते हुए देखा गया था। इसके अलावा, ओमजी का मोनालिसा के साथ पूल डांस भी काफी सुर्खियों में रहा। इतना ही नहीं, जब मोनालिसा स्विमिंग पूल में उतरी थीं तो ओमजी ने कहा था कि- वाह क्या अदाएं हैं। आपको बता दें कि ओमजी महाराज सिर्फ बिग बॉस के घर के अंदर ही नहीं बाहर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। एक न्यूज़ डिबेट के दौरान एक महिला ज्योतिषी ने ओमजी को तमाचा जड़ दिया था जिसके जवाब में ओमजी महाराज ने भी उस महिला को थप्पड़ मारा था। लेकिन हो सकता है कि ओम जी महाराज बिग बॉस का घर इतनी आसानी से न छोड़ें। क्योंकि कहा जा रहा है कि उन्हें एक सीक्रेट रूम में रखा गया है, जिसमें वह सभी घरवालों की गतिविधियों को देख सकते हैं। वहीं घरवालों को लग रहा है कि ओमजी गेम से बाहर हो गए हैं। अब ये देखना मज़ेदार होगा कि जब ओमजी घर में वापिस आते हैं, तो क्या होता है।
… और पढ़ें