बिग बॉस 10, 13 दिसंबर 2016: बाथटब में मोनालिसा के डांस ने गौरव, मनु को किया अनकंफर्टेबल

बिग बॉस 10 के मंगलवार के एपिसोड में सिक्रेटरूम में बैठे मनु और प्रियंका ने घर पर अपनी हुकुमत चलाई। इस हफ्ते के लग्जरी बजट कार्य के लिए घरवालो को बीबी डेमोक्रेसी टास्क दिया गया। इसमें उन्हें घर से जुड़े फैसले लेने हैं जो बहुमत के आधार पर होंगे। बिग बॉस, मनु और प्रियंका से कहते है कि घर पर उनका फैसला होगा वे जो कहेंगे घर पर सदस्यों को

वही मानना होगा। मनु प्रियंका से कहते है कि घर का जिसमें फायदा होगा वे वही फैसला करेंगे। प्रियंका उनसे असहमत होते हुए कहती हैं कि हम दोनों को एक बड़ा एडवांटेज मिला है तो हम घर का गेम पलट सकते हैं। पहला टास्क ये होता है कि उन्हें किसी एक को घर का खाना बनाने के लिए बहुमत से चुनना है। प्रियंका और मनु इस आपसी सहमति से राहुल का नाम फाईनल करते हैं। स्वामी ओम, बिग बॉस से कहते हैं कि उनकी तबीयत खराब है तो वे घर की सफाई और जेल के विकल्प में उनका नाम न डालें। गौरव और मोना की बढ़ती दोस्ती से मनु पहले से ही असहज हैं इस तरह दोनों को एक साथ जकूजी में देखकर मनु के चेहरे का रंग बदल जाता है। वो बार बार गौरव के संकोच की तारीफ और मोना पर कटाक्ष करते दिखाई देते हैं। प्रियंका, मनु से कहती है कि आज वो गौरव के साथ हैं और कल वो उनके साथ कुछ और करेगी। मनु को ये सब देखकर काफी बुरा लगता है वे अपनी मां को मिस करते हैं। वे कहते है कि वे अब खुद की अलग आईडेंटिटी बनायेंगे और दूसरे शहर में जाकर रहेंगे। साथ में वो ये भी कहते में सब खराब हो गया मेरे साथ।

और पढ़ें