बिग बॉस 10, 14 दिसंबर 2016: सीक्रेट रूम से घर में दाखिल हुए प्रियंका, मनु; स्वामी को प्रियंका ने कहा ‘गंदा आदमी’

‘बिग बॉस’ के एपिसोड में आपने देखा कि मनवीर, मोना से कहते हैं कि वो बदल रही हैं और वक्त के साथ उन्हें बदलना भी चाहिए। सीक्रेट रुम में मनु कहते है कि वे अब कॉमनर के साथ नहीं रहेंगे बल्कि सेलिब्रिटी के साथ रहेंगे क्योंकि कॉमनर के साथ अब कुछ बचा नहीं है। वे कहते है कि मोना के साथ उनका कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं है लेकिन वो जब

मनवीर से मेरे बारे में बातें करती हैं तो मनवीर हमेशा बातों को बदल देता है। वो पहले इतना समझदार हुआ करता था लेकिन आज वो नासमझ बना हुआ है। मोना, लोपा से कहती है कि सभी उनके गौरव के साथ जकूजी वाले टास्क को लेकर उसका मजाक बना रहे हैं जबकि वो अपनी लाईफ में अपनी फैमिली और अपने कमिटमेंट के साथ खुश है। वो कहती हैं कि उन्हें किसी भी प्लानिंग और प्लॉटिंग से मतलब नहीं है। मनु उनके बारे में कहते हैं कि वो ऐसी ही हैं, वो सही में इनोसेंट हैं। बीबी डेमोक्रेसी टास्क में रोहन को कैप्टन्सी की पावर वापस देने पर फैसला करता है। मनु और प्रियंका इसके लिए हां में फैसला करते हैं। अगले टास्क में किन्हीं दो सदस्य को अगले आदेश तक बंधन में बंधे रहना है। इस टास्क में गौरव-बानी और ओमजी-राहुल में किसी एक जोड़ी को सेलेक्ट करना है। प्रियंका और मनु, राहुल औऱ ओमजी को बंधन के लिए चुनते हैं। मोना, गौरव से कहती है कि वो उन्हें और बानी को बंधन में देखना चाहती थी। गौरव, बानी से बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन वो बिना बात किए वहां से चली जाती हैं। बानी, मनवीर से कहती हैं कि गौरव ने नॉमिनेशन की पूरी प्लानिंग कर रखी थी। अगले टास्क में कैप्टन के लिए किन्हीं तीन लोगों को सिलेक्ट करना होता है।

और पढ़ें