‘बिग बॉस’ में चल रहे बीबी टैक्सी टास्क के दौरान लोपा कहती हैं कि प्रियंका का गौरव के साथ झगड़ा होता है। वो गौरव से कहती हैं प्रियंका ने जबरदस्ती हाथ लगाकर उनकी जेब से पैसे निकाले जो गलत था। गौरव उन्हें कहते है कि जब मनवीर के साथ कैप्टन के गेम में मनवीर उनके साथ फिजिकली अग्रेसिव हो रहे थे तब उन्हें वो फेयर लगा तो प्रियंका का ऐसा
करना उन्हें अनफेयर क्यों लगा। यहां लोपा और गौरव दोनों के बीच बहस हो जाती है। रोहन, लोपा से कहते हैं कि वो खुद कैप्टन नहीं बनेंगे लेकिन वो प्रियंका को भी कैप्टन बनने नहीं देंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि वो कैप्टन के लिए कभी भी फेयर नहीं हो सकती है। बानी, गौरव के हर्ट करने पर रो रही होती हैं। वहां ओमजी और लोपा उन्हें समझाते हैं। ओमजी कहते है कि उन्हीं की वजह से गौरव घर पर कैप्टन बने हैं और आज वो बानी को हर्ट कर रहे हैं। प्रियंका भी आकर बानी को समझाती हैं। गौरव, जेसन से बानी के बारे में बात करते हैं। वो कहते हैं कि वो दोस्ती में बानी कभी भी डिफेंड नहीं करती हैं। बिग बॉस बीबी टैक्सी का टास्क खत्म होने की घोषणा करते हैं। बिग बॉस सभी से एक एक करके उनके प्वाईंट्स के बारे में पूछते हैं। सबसे ज्यादा प्वाईंट्स प्रियंका के पास होने से वे कैप्टन की पहली दावेदार बनती हैं। यात्रियों से पूछने पर लोपा, गौरव और नीतिभा के पास समान प्वाईंट्स होते हैं। इसलिए उनमें से कोई एक को कैप्टन का दावेदार बनना है। बिग बॉस कहते है कि ये बाद में पता चलेगा कि उन तीनों में से कैप्टन का दूसरा दावेदार कौन होगा। बाद में प्रियंका, मवीर से बातें करते हुए कहती हैं कि अब वो टास्क जीत रही हैं और अब वो घर की कैप्टन भी बनेगी। वो कहती हैं कि उसके बाद जो भी उनकी बात नहीं मानेगा वो उनसे घर के सारे काम करवायेगी।
… और पढ़ें