बिग बॉस 10, 4 दिसंबर 2016: रणवीर सिंह ने शो में मचाया धमाल; घर से बाहर हुए स्वामी और एलिना

‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘बिग बॉस’ में आपने देखा कि शो पर रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘बेफिक्रे’ का प्रमोशन करने आते हैं। सलमान ने अपने शो पर रणवीर का स्वागत किया। बिग बॉस के शो पर रणवीर, सलमान की स्टाईल में ड्रेसअप कर के आए थे। सलमान के पूछने पर उन्होंने कहा कि वे सलमान के बहुत बड़े फैन हैं और बचपन से ही उनकी कॉपी करते आ

रहे हैं। सलमान और रणवीर ने साथ में सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ के गाने ‘बेबी को बेस पसंद है’ गाने पर डांस भी किया। रणवीर का कहना था कि सलमान की फिल्मों का पहला दिन थियेटर में कॉर्निवॉल की तरह होता है। रणवीर ने सलमान से कहा कि घर के अंदर बानी, मनु और मनवीर उन्हें सबसे स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट लगते हैं। वाणी और रणवीर के फिर से एक टास्क में भेजा जाता है। लिविंग एरिया में बॉलीवुड एक्टर्स अनिल कपूर, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त की कटआउट लगी रहती हैं। वे सभी एक्टर्स की मिमिक्री करते हैं। सलमान वहां रखे खलनायक की कुर्सी पर रणवीर सिंह को बैठने का आदेश देते हैं। सलमान ने रणवीर और वाणी के साथ सवाल – जवाब के रैपिड फायर भी खेला। सलमान ने वाणी से पूछा कि कितनी फिल्मों में नाम प्रेम था। सलमान ने बताया कि 15 फिल्मों में उनका नाम प्रेम था। सलमान ने नीतिभा के पास जो भी मेकअप का सामान बचा है उनको उन्हें भी स्टोर रुम में रख देना होगा। सलमान घरवालों को कुछ ऑडियो क्लिप सुनाते हैं और उन्हें उस सदस्य की आवाज पहचान कर उनके फेस पर स्प्रे करना होता है। एलिना, राहुल और जेसन में से एलिना पहले हफ्ते में ही घर के बाहर हो जाती हैं।

और पढ़ें