बिग बॉस 10, 3 जनवरी 2017: घर में वापिस आए स्वामी ओम, लोपा को हुई रोहन और बानी की दोस्ती से जलन

बिग बॉस में आपने देखा कि बानी, रोहन से कहते हैं कि वे लोपा की तरफ से उससे माफी मांग रही है। नीतिभा, बानी से कहती हैं कि मनवीर उनके बारे में पता नहीं क्या समझ रहे हैं वे उनसे बात नहीं कर रहे हैं। बिग बॉस, रोहन और मोना को कंफेशन रुम में बलाते हैं। उन्हें घर पर जो टास्क अच्छे से परफॉर्म करते हैं उनके लिए प्राईस मनी

फिक्स करना होता है। इस कारण प्राईज मनी घटकर 50 हजार से 15 लाख रुपए रह जायेंगे। बिग बॉस उन्हें विनिंग प्राईस बढ़ाने का एक मौका देते हैं जिसमें एक टास्क करना होता है जिसका नाम मालगाड़ी होता है। इसमें मोना और रोहन को मालगाड़ी के पायलट और जेल के जेलर होंगे। इस टास्क क अनुसार जो बीच में टास्क से बाहर हो जाएगा वो कैप्टंसी का दावेदर होगा और जो नहीं निकलेगा उसकी प्राईस मनी घटकर कम हो जाएगी। बिग बॉस के अनुसार स्वामी ओम घर वापस आने के बाद वे भी टास्क में हिस्सा लेंगे। मनवीर, नीतिभा से मनवीर के बारे मे कहते हैं कि मनवीर भले ही घर पर कैप्टन बन चुके हैं लेकिन उनमें ऐसी बिल्कुल भी क्वालिटी नहीं दिख रही है। वे कहते हैं कि टास्क के दौरान भी वे थोड़े सेल्फिश दिखे जबकि दोस्ती में ऐसा नहीं होना चाहिए था। ओमजी और मनु में फिर से लड़ाई हो जाती है। रात के समय नीतिभा, मनवीर से कहती हैं कि उसके मन में अब उसके लिए इज्जत नहीं रह गई है क्योंकि वो पहले ऐसे नहीं थे। लोपा, रोहन से कहती हैं कि बानी, रोहन से अपनी स्ट्रैटजी के लिए दोस्ती कर रही है। लेकिन रोहन उनकी बात नहीं मानते हैं।

और पढ़ें