बिग बॉस 10: प्रियंका जग्गा की वापसी; सलमान और कंटेस्टेंट्स ने स्वामी को बनाया विलेन

बिग बॉस सीज़न 10 का 27 नवंबर वीकें़ड का वार के नाम रहा। हैंगओवर गाने पर डांस करते हुए सलमान खान ने धमाकेदार एंट्री की। इस दौरान सलमान ने 4 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ के बारे में बताया वहीं स्वामी ओम के बिग बॉसे के घर के अंदर की कुछ लेटेस्ट फुटेज दिखाईं। वेजीटेरियन स्वामी ने गल्ती से क्रेब खा लिया था लेकिन उन्होंने जानबूझ कर मटन खाया। एकट्रेस विद्या बालन

अपनी फिल्म कहानी 2 के प्रमोशन के लिए घर में आई और कंटेस्टेंट्स को अपनी कहानी बताने का टास्क दिया। वहीं सलमान ने विद्या के साथ भी सेट पर ट्रूथ और डेयर खेला। सलमान ने एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट्स द्वारा बनाई गई वाइरल वीडियोज़ को एडिटिंग के बाद दिखाया। बिग बॉस के घर में दाखिल हुए चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स हैं- जेसल शाह, एलिना, साहिल और प्रियंका जग्गा। प्रियंका जग्गा पहले भी कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस में आ चुकी हैं लेकिन वो एलिमिनेट हो गई थी। सभी कंटेस्टेंट जहां इन वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ को देखकर हैरान थे वहीं ओम स्वामी अपनी प्रियंका जग्गा को घर में देखकर खुश थे। सलमान ने इन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से अपना-अपना टारगेट चुनने को कहा। बिग बॉस में आज के लिए इतना ही। बिग बॉसे के और अपडेट्स के िलए देखते रहिए जनसत्ता डॉट कॉम।

और पढ़ें