बिग बॉस 10: राहुल ने स्वामी ओम को दी गाली; इमोशनल हुई बानी

बिग बॉस का 24 नवंबर का एपिसोड कंटेस्टेंट्स को दिए वीकली टास्क और खाना और बर्तनों को लेकर हो रही लड़ाई के नाम रहा। लोपामुद्रा घर वालों से टास्क जीतने की प्लानिंग मनु और मनवीर के साथ करती है। वहीं ओम स्वामी जी लोपा को सलाह देते हैं कि वो नींद की गोलियां खिलाकर सोना इकट्ठा कर ले लेकिन लोपा ऐसा करने से मना कर देती है। लोपा टास्क करने

में नाकामयाब रहती है और बिग बॉस से जाकर माफी मांग लेती है और मनु की शिकायत करती है। एपिसोड के दौरान मोनालिसा-बानी और लोपा-बानी में बर्तनों को लेकर लड़ाई हो जाती है यहां तक कि बानी मोना को गालियां भी देती है। ओम स्वामी खाने को लकर गौरव से शिकायत करते हैं कि उन्हें खाना नहीं मिला। टास्क एक बार फिर शुरु होता है। ओम स्वामी टास्क करने से मना कर देते हैं जिस कारण स्वामी का राहुल और बानी से झगड़ा हो जाता है। और इसी झगड़े के बीच बिग बॉस टास्क खत्म होने की अनाउंसमेंट कर देते हैं और रोहन को अच्छा काम करने के लिए बधाई देते हैं। वहीं एपिसोड के एंड में बानी अपने परिवार वालों की तस्वीरों को देख कर इमोशनल हो जाती हैं और गार्डन एरिया में अकेली बैठ जाती हैं। बिग बॉस के 24 नवंबर के एपिसोड में इतना ही। बिग बॉस के और अधिक अपडेट्स के लिए देखते रहिए जनसत्ता डॉट कॉम।

और पढ़ें