बिग बॉस के 25 जनवरी को आए एपीसोड में घर वालों की सुबह ओपो एफ-1 की म्यूजिक ट्यून से होती है। सुबह होते ही मनु पंजाबी अपने शायराना अंदाज में किचिन में एंट्री करते हैं। मनु लगातार धुन में एक के बाद एक शायरी करते हैं और घर वालों के साथ गुजारे गए हर लम्हे को अपनी जुबान पर शायरी के जरिए लाते हैं। इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों
को 100 वें दिन पूरा करने और फिनाले तक आने की बधाई देते हैं। इसके बाद बिग बॉस बीबी ढावा टास्क देते हैं। दिए गए टास्क को बानी पढ़कर सुनाती हैं। इस टास्क के जरिए घरवालों को दो टीम में बांटा गया। बानी की टीम में मनु पंजाबी होते हैं और लोपा की टीम में रोहन। जबकि मनवीर गुर्जर को ढाबे का सख्त मालिक बनाया गया, जो दोनों टीमों द्वारा बनाई गई डिश को चखकर बताते हैं किसका टेस्ट बेहतर है। इस दौरान गार्डन एरिया को ढावे एरिया में तब्दील कर दिया जाता है। मनवीर दूसरी बार भी बानी की डिस को बढ़िया बताते हैं। तीसरी बार बिग बॉस दोनों टीमों को स्वीट डिस बनाने को बोलते हैं। तीसरी बार भी बानी सुगर का पूरा पैकेट ले जाती हैं जो कि टेस्टी खीर बनाने में काम आती है। वहीं लोपा के हाथ चॉकलेट लगती है, जिससे वे चॉकलेट हलवा बनाती हैं। तीसरी बार भी बानी की टीम विनर होती है। लोपा की डिश को मनवीर जगह बताते हैं। मनवीर लोपा और रोहन के बारे में मनु से कहते हैं कि इन दोनों का काम सिर्फ यही है खाना और बिस्तर।
… और पढ़ें