बिग बॉस सीज़न 10 के 23 नवंबर के एपिसोड में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक वीकली टास्क दिया जिसके तहत उन्हें गार्डन एरिया की ज़मीन में से छिपा हुआ खज़ाना निकालना है। वहीं लोपामुद्रा और मनु को एक सीक्रेट टास्क दिया गया जिसमें उन्हें खज़ाना चुराकर उसे छिपाना होगा। और अगर वो दोनों ये टास्क करने में कामयाब हो जाते हैं तो उन दोनों को अगले हफ्ते कैप्टन बनने
का मौका मिलेगा। वहीं अगर लोपा और मनु की जगह ये टास्क कंटेस्टेंट्स जीत जाते हैं तो रोहन मेहरा की कैप्टेंसी अगले हफ्ते तक जारी रहेगी। राहुल देव और स्वामी ओम खज़ाना ढूंढने के लिए मिट्टी में जाते हैं लेकिन लोपामुद्रा रोहन के ऑफिस में जाकर अपने डांस से उन्हें भटकाने की कोशिश करती है। लेकिन रोहन भी स्मार्ट निकले और उन्हें भनक लग गई कि लोपा को सीक्रेट टास्क मिला है। वहीं टास्क के दौरान जब स्वामी टास्क यूनिफॉर्म के ऊपर से अपने कपड़े पहन लेते हैं तब सब कंटेस्टेंट की हंसी छूट जाती है। इस एपिसोड में रोहन और लोपा के बीच आर्गयुमेंट चलता रहा। वहीं नितिभा और स्वामी भी पीछे नहीं रहे। स्वामी ने तो ये तक कह दिया कि नितिभा इस हफ्ते एलिमिनेट होंगी। वहीं नितिभ ने स्वामी को बदतमीज़ कह डाला। वहीं मनवीर ने स्वामी को अपनी टीम में लेने के लिए अपने सीक्रेट टास्क के बारे में उन्हें बता दिया। बिग बॉस में अब तक के लिए इतना ही। बिग बॉस के और अधिक अपडेट्स के लिए देखते रहिए जनसत्ता डॉट कॉम।
… और पढ़ें