बिग बॉस 10, 23 दिसंबर 2016: बच्चों से मिली प्रियंका जग्गा; मोनालिसा के ब्वॉयफ्रेंड की मनु, मनवीर से हुई लड़ाई

‘बिग बॉस’ के इस एपिसोड की शुरुआत मनु और मनवीर के बातचीत से होती है। ये बातें करते हैं कि घर पर झगड़े सिर्फ कॉमनर के बीच हो रहे हैं जबकि सेलिब्रिटी के बीच ये कभी नहीं होता। बाद में प्रियंका बिग बॉस द्वारा भिजवाए कपड़ों को बाहर फेंक देती है। कैप्टन लोपा उन्हें स्टोर रुम में रखने का आदेश देती हैं इस पर प्रियंका उनसे गालियां देकर बात करती

है। हालांकि लोपा भी बाद में उन्हें गाली देती है। लोपा उनके बिहेवियर से अग्रेसिव होकर बिग बॉस से कहती है कि वे उन्हें कंफेशन रुम में बुलाकर समझायें वरना वो यहां नहीं रहेगी, इस दौरान वो गुस्से में खुद को हर्ट कर लेती हैं। बिग बॉस घरवालों को कपड़े भिजवाते हैं। प्रियंका सामान को घर के बाहर गार्डन में फेंक देती। बानी और गौरव एक दूसरे से बातें करते हैं कि लोपा को उन्हें छेड़ना ही नहीं था क्योंकि रात से ही प्रियंका तबीयत खराब थी। बिग बॉस, प्रियंका को अंतिम बार अपनी भाषा का सही इस्तेमाल करने की चेतावनी देती है। बाद में मनु, मोना से कहते हैं कि उस कुत्ते ने दो मिनट भी उससे प्यार से बातें नहीं की। यहां मोना उन्हें कहती हैं कि वो फिर से उसके बारे में गाली देकर बात कर रहे हैं। रोहन, अपने भाई सिद्धार्थ से मिलना पसंद करते हैं। उनके भाई उनकी तारीफ करते हैं और उन्हें हमेशा की तरह डिसेंट रहने की सलाह देते हैं।

और पढ़ें