बिग बॉस के घर में 22 नवंबर का एपिसोड सनी लियोनी के दिए गए टास्क को पूरा करने के लिए बनाए वीडियो के नाम रहा। इस टास्क के लिए दो टीम बनाई गई जिन्हें एक बाथ टब दिया गया जिसके आस-पास उन्हें वीडियो बनाना था। टास्क के दौरान जहां गौरव और बानी काफी करीब आते दिखाई दिए वहीं टास्क के बाद गौरव और राहुल का मनवीर और नीतिशा से झगड़ा
हो गया। वहीं दूसरी टीम की ओर से स्वामी ओम, लोपा और मोना बाथटब में पहुंची। वहीं स्वामी ओम इस मौके का पूरा फायदा उठाते दिखे। खूद स्वामी ने ये भी कहा कि उनकी तो ऐश है। सनी लियोनी इस टास्क की जज थी और उन्होंने टीम लोपा को विनर अनाउंस किया। टास्क जीतने के कारण टीम लोपा एलिमिनेशन राउंड से बाहर हो गई है और अब इस हफ्ते के एलिमिनेशन में टीम बानी की तरफ से बानी, गौरव, मनवीर, नितिशा और राहुल रह गए हैं। बिग बॉस में आज सिर्फ इतना ही। बिग बॉस के और अपडेट्स के लिए देखते रहिए जनसत्ता डॉट कॉम।
… और पढ़ें