बिग बॉस शो के जैसे-जैसे खत्म होने के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे हर एपीसोड रोमांचक होता जा रहा है। इन दिनों हर शो का हर एपीसोड काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। दो दिन तक सो में सलमान के अलावा शाहरुख खान नजर आए। शाहरुख ने सलमान के शो में अपने बारे में एक खुलासा किया। उन्होंने कहा कि एक वार एक इवेंट में उनकी परफोर्मेंस पर काफी
फैंस हंस हंस कर ठहाके लगा रहे थे। इस दौरान शाहरुख की परफोर्मेंस देखकर हसंने वाले फैंस उन्हें हिप-हिप कह रहे हैं। लेकिन बाद में पता चला कि वे जिप-जिप कह रहे थे। दरअसल, इस दौरान शाहरुख के पैंट की जिप खुली थी। इसलिए पैंस काफी हंस रहे थे। वहीं सलमान के बारे में शाहरुख ने कहा कि एक बार सीन्स शूट के दौरान सलमान की भी जिप खुली थी। फैंस लग रहा था वे दोनों के बीच कई बातें और कई तरह की शरारतें देखने को मिली। शो में मनोरंजक पैदा करने के लिए सलमान ने चुलबुल पांडे पुलिस वाले की भूमिका अदा की, जिसमें दबंग ने किंग खान पर गोभी चोरी का आरोप लगाया। आरोप सुनकर सलमान के प्रति शाहरुख का रिएक्शन होता है ओ ससुर के नाति। 22 जनवरी को आए एपीसोड में सनी लियोनी ने भी शिरकत की। इस दौरान सनी ने सलमान और शाहरुख की मां की भूमिका अदा की। हालांकि सनी लियोनी ने भी सलमान और शाहरुख को टास्क दिया। सनी ने दोनों को दीवार फिल्म के अभिनेताओं के सीन्स करवाए।
… और पढ़ें