एपिसोड बढ़ने के साथ-साथ बिग बॉस सीज़न 10 और ज़्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। प्रियंका जग्गा मनवीर को अपनी तरफ कर मनु को अकेला करने की कोशिश करती हैं। वहीं साइकिल के पैडल चलाते चलाते चैलेंजर्स थक जाते हैं। और फिर अपनी आदत से मजबूर ओम स्वामी सभी घरवालों से लड़ने लग जाते हैं। प्रियंका उन्हें चुप करने को कहती हैं और सभी कंटेस्टेंट्स से अपनी टेस्ट ट्यूब खाली
करने को कहती हैं। लोपा अपनी टेस्ट ट्यूब खाली कर मोनालिसा को कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर देती हैं। एपिसोड के दौरान प्रियंका और नितिभा में झगड़ा हो जाता है। वहीं प्रियंका और लोपा में इस बात पर लड़ाई होती है कि नॉमिनेटिड सदस्यों के लिए खाने में क्या बनाया जाएगा। लोपा एलिना से कहती हैं कि घर में जो भी बना है उन्हें उसी में एडजस्ट करना होगा। इसी दौरान बिग बॉस लग्ज़री टास्क के खत्म होने की अनाउंसमेंट करते हैं और कहते हैं कि वह प्रियंका की परफॉर्मेंस से निराश हैं और प्रियंका को कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर देते हैं। साहिल अपनी टेस्ट ट्यूब खाली कर ओम स्वामी को कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर देते हैं। कुछ देर बात मनवीर और मोनालिसा का टेस्ट ट्यूब खाली करने को लेकर झगड़ा होता है जिसे कि मनवीर सुलझाते हैं। स्वामी और प्रियकंा मनवीर को भड़काते हैं। मोनालिसा एपिसोड का दौरान बाथरुम में जाकर रोने लगती हैं और कहती हैं कि वह घर जाना चाहती हैं जिसके बाद मनवीर उन्हें समझाते हैं।
… और पढ़ें