बिग बॉस में रोहन को दिखाया जाता है कि हिना खान जब शो पर आईं थीं तो उन्होंने रोहन के बारे में क्या बातें कही थीं। मनवीर को बानी और गौरव के बीच की बातचीत को दिखाया जाता है जिसमें वे मनवीर के बारे में बातें करते हैं कि वो मोना के करीब जा रहे हैं। मनवीर ये देखकर काफी गुस्सा होते हैं। वे बाहर जाकर बानी से कहते हैं
कि वे कहने को सेलिब्रिटी है और उनकी सोच इतनी छोटी है। बानी कहती है कि उन्होंने जो भी देखा उन्होंने वही कहा। गौरव और बानी उन्हें अपनी सफाई देने की कोशिश करते हैं लेकिन मनवीर उन पर काफी चिल्लाते हैं। यहां मनु और मनवीर दोनों गौरव पर काफी चिल्लाते हैं कि वे इतने रिस्पेक्टेड एक्टर होकर कैसी सोच रखते हैं। मनु और मोना कहते हैं कि उन्होनें भी बानी को घर पर जेसन के साथ बेड पर देखा था लेकिन उन्होंने कभी उन पर सवाल नहीं उठाया। मोना कहती है कि वे उन्हें कैरेक्टरलेस कहते हैं लेकिन वे खुद कैसे हैं उन्हें सब पता चल गया। प्रियंका, मोना और नीतिभा को नॉमिनेट करती हैं। यहां मनु और मनवीर मोना को इसलिए नॉमिनेट करते हैं क्योंकि वे मोना को काफी दिनों से प्रॉब्लम में देख रहे हैं और उन्हें अब और तकलीफ में नहीं देख सकते। इस प्रकार से इस हफ्ते के नॉमिनेटेड सदस्य मोना, बानी और गौरव हैं। गौरव औऱ बानी बाद में अपनी बातों के लिए मनु, मनवीर और मोना से माफी मांगते हैं उनका इंटेशन मोना की पर्सनल लाईफ को हर्ट करना नहीं था। प्रियंका, नीतिभा से कहती है कि मोना इतना सब जानने के बाद भी अपने बॉयफ्रेंड को गलत ठहरा रही हैं जबकि उन्हें इसके उल्टा अपना डिसीजन बदल लेना था, उन्हें कहना था कि वे अब मनु से दूर रहेंगी लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।
… और पढ़ें