‘बिग बॉस’ में आपने देखा कि मोना औऱ विक्रांत की शादी के लिए बिग बॉस घर पर अगले रस्म मेंहदी का अनाउंस करते हैं। वे सभी के लिए कॉस्ट्युम भी प्रोवाईड कराते हैं। विक्रांत, मोना को कहते है कि वे एक बार शादी के पहले सोच लें कि उन्हें इस शादी से कोई प्रॉब्लम तो नहीं है। घर पर मेंहदी लगाने वाले एक्सपर्ट भी आते हैं जो घर की महिलाओं
को मेंहदी लगाते हैं। घर पर मोना की मम्मी भी आती हैं सभी उन्हें देखकर काफी सरप्राईज हो जाते हैं। वे कहती हैं कि घर से दो लोगों के निकल जाने पर वे काफी खुश हैं। थोड़ी देर बाद बिग बॉस के घर पर शादी के मेहमान के तौर पर भोजपुरी एक्टर निरहुआ और दूसरे भोजपुरी एक्टर भी आते हैं। वे कहते है कि उनपर सबी को काफी प्राउड है। मनु भी कहते हैं कि बाहर तो मोना अच्छी हैं ही घर पर भी उन्हें उन पर काफी नाज है। कंफेशन रुम में बिग बॉस मोना से बातें करते हैं। मोना उन्हें थैंक्यु कहती है कि वो कभी सोच भी नहीं सकती थी कि उसकी लाईफ में ये दिन भी आएगा। बिग बॉस, उन्हें आगे की लाईफ के लिए शुभकामनायें देते हैं। मेहमानों के परफॉर्म करने के बाद शो के शोस्टॉपर मोना और विक्रांत भी डांस परफॉर्म करते हैं। इसके बाद सभी एक-एक करके स्टेज पर आकर मोना के बारे में और उनकी शो पर जर्नी बताते हैं और उन्हें विशेश देते हैं। बिग बॉस घर पर दावत का भी अरेंजमेंट करवाते हैं। मेहमानों के जाने के बाद घर पर काम करते समय रोहन की बानी से लड़ाई हो जाती है। रोहन उन्हें कहते हैं कि वे काम कर रही हैं तो उन्हें जताना नहीं चाहिए इस पर बानी से उनकी लड़ाई हो जाती है।
… और पढ़ें