‘बिग बॉस’ में आपने देखा कि बानी, रोहन से गौरव के बारे में बाते करती हैं। वो कहती है कि उनकी वजह से सभी घरवालो को काफी प्रॉब्लम हुई है। गौरव, राहुल से बातें करते हुए कहते है कि उनके लिए सही और गलत बहुत ही मायने रखता है। वो कहते है कि बानी को इस बात की तकलीफ है कि उन्हें न चाहते हुए भी नीतिभा को नॉमिनेट करना
पड़ा। बीबी डेमोक्रेसी टास्क की अवधि समाप्त होने की घोषणा की जाती है। ओमजी और राहुल के द्वारा टास्क का उल्लंघन करने पर बिग बॉस उनकी निंदा करते हैं। उनकी वजह से उनके जियो मनी अकाउंट में जीरो प्वाईंट्स दिए जाते हैं। लोपा कहती हैं कि एक इंसान की वजह से सारे ग्यारह लोगों की मेहनत पर पानी फिर गया है। मनु और मनवीर, स्वामी ओम की तरह ड्रेसअप करते हैं। उन्हें ऐसे देखकर मोना और बानी उनकी तारीफ करती हैं। बानी स्टोर रुम में बैठकर अपनी फैमिली को मिस करती है। वो काफी परेशान दिखाई दे रही है। गौरव, अपनी जैकेट के पीछे बानी आई एम सॉरी लिख कर बानी के लिए सॉरी फील करते हैं। मनवीर और लोपा इस समय तक भी टास्क में रहते हैं। बीच में लोपा थोड़ी देर के लिए सो जाती हैं तभी पास में बैठी नितिभा और मोना उनसे रिंग छीनने के लिए कहती हैं लेकिन वे ऐसा नहीं करते। बाद में मनवीर को नींद आ जाती है तभी लोपा मौके का फायदा उठाती हैं और छीन लेती है।
… और पढ़ें