बिग बॉस के स्टेज पर इस हफ्ते मशहूर टीवी एक्टर आमिर अली और सीजन 8 की प्रतिभागी डायेंड्रा सोरेस पहुंचे। सलमान ने दोनों से एक एक करेक बात की । जब आमिर से उनकी सबसे पसंदीदा प्रतिभागी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बिग बॉस के घर में आने पर बहुत डरता हूं और इस बार का सीजन देखने पर उन्हें लगा रहा है कि अगर
वो आए होते तो उनका हाथ उठ जाता। उन्होंने कहा कि उन्हें रोहन ठीक लगता था लेकिन एक दो दिन पहले उसने जो किया। मुझे लगता है ज्यादा हो गया। बाबा ओम चीजों को दूसरे स्तर पर ले गए हैं। दरहसल कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर में स्वामी और रोहन के बीच टास्क के दौरान जबरदस्त झगड़ा हुआ था। जिसमें गुस्से में रोहन स्वामी को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में स्वामी ने भी इसकी शिकायत बिग बॉस से कर दी । बिग बॉस रोहन को सजा के तौर पर उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। आमिर का इशारा रोहन और स्वामी ओम की ही तरफ था। इस हफ्ते गौरव घर से बाहर हो चुके हैं। इससे अलग स्वामी ओम के लड़कियों के सामने पेंट उतारने और टास्क के दौरान टॉयलेट करने की धमकी देने पर सलमान ने स्वामी ओम की जमकर क्लास लगाई।
… और पढ़ें