फाइनली बिग बॉस सीजन 11 के प्रसारण की तारीख सामने आ गई है। 1 अक्टूबर से कलर्स पर यह रिएलिटी शो प्रसारित होने जा रहा है। यह शो शुक्रवार से रविवार को रात के 10 बजे से 11 बजे तक और सोमवार से गुरुवार तक 9 से 10 बजे तक देखने को मिलेगा। फिलहाल बिग बॉस का घर लोनावला में बनाया जा रहा है। जहां सभी कंटेस्टेंट्स को चार महीने
के लिए बंद कर दिया जाएगा। पिछले साल की तरह इस बार भी शो में सेलिब्रिटी के साथ ही आम आदमी कंटेस्टेंट भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि इस साल आम आदमी को कोई पैसा नहीं मिलेगा और वो अपने परिवार के साथ शो पर आएंगे। दरअसल, सलमान चाहते हैं कि शो में परिवार वाली भावना डाली जाए इसी वजह से यह कॉन्सेप्ट अपनाया गया है।
पूरी खबर जान ने के लिए देखिये हमारा वीडियो
… और पढ़ें