Shivani Kumari Interview: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (bigg boss ott 3) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब एक-एक कर हर कोई शो (bigg boss) से आउट होने वाला है और किसी एक के हाथ ट्रॉफी लगने वाली है। इस वीकेंड का वार (weekend ka vaar) में अनिल कपूर (anil kapoor) ने सभी घरवालों की अच्छे से क्लास लगाई और जो लोग नॉमिनेट थे उनमें से दो लोग शो से एलिमिनेट (shivani kumari eliminated) हो गए हैं। एविक्ट होने वाले कोई और नहीं बल्कि शिवानी कुमारी (shivani kumari) और विशाल पांडे (vishal pandey) हैं। जनसत्ता नें शिवानी कुमारी (shivani kumari) से खास बात की और घर के सारे राज जानने की कोशिश भी की। ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो।