Big Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 (bigg boss ott) अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है और बस 2 अगस्त को विजेता का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा… बिग बॉस कंटेस्टेंट (bigg boss contestant) की ओर गौर करें तो इस समय अरमान मलिक (armaan malik) काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए है.. .. शुरूआत में अरमान अपनी दोनों बीवियों के साथ आए थे.. लेकिन उनकी पहली पत्नी यानि की पायल मलिक पहले ही शो से बाहर हो गई थी.. और अब मुकाबले में कृतिका (kritika malik) और अरमान बचे हुए हैं.. पायल (payal malik) के बाहर जाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें अरमान के साथ रहने पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया … जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो अरमान और कृतिका के बाहर आते ही उनसे अलग हो जाएंगी… लेकिन अब पायल (payal malik) ने अपना फैसला बदल दिया है और अब पायल ने अरमान के साथ तलाक लेने पर चुप्पी तोड़ी है..
तो क्या है पूरा मामला और क्यों पायल अरमान (payal armaan) से तलाक लेना चाहती थी.. आइए वीडियो में जानते हैं..