Bigg Boss Ott 3 के पहले हफ्ते ही पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं। वीकेंड का वार उनके लिए खतरा बनकर आया और वह एविक्ट हो गईं। उनके फैंस इस बात से खासा दुखी हैं। पायल ने शो से आउट होते ही फैंस के लिए वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उन्हें सपोर्ट करने वालों को धन्यवाद कहती नजर आ रही हैं। मलिक फैमिली ने शो में अपने रिश्ते के बारे में बात की थी, जिसके बाद लोग पायल के लिए बुरा महसूस कर रहे थे, ऐसे में उनका बाहर आना फैंस को लिए और भी दुख वाली बात है।