2007 में एक इंटरव्यू के दौरान बप्पी दा ने मजाक में कहा था कि उन्हें कामयाबी सेंटा क्लॉज ने गिफ्ट में दी थी…दरअसल जब वो ऐसा बोल रहे थे तो उनका इशारा 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म जख्मी के गाने ‘आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं..’ की ओर था, जिसकी धून क्रिसमस के मशहूर जिंगल बेल पर आधारित था…ये बप्पी दा का वो पहला गाना था, जो सुपरहिट हुआ और उसी के साथ बप्पी लाहिड़ी सुपर डुपर हिट हो गए
