अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा खान के बीच चल रहा झगड़ा अब खुलकर सामने आ गया है। अभी तक यह बात तो साफ हो गई थी कि दोनों अलग हो रहे हैं लेकिन दोनों के अलग होने की वजह का पता नहीं चल पाया था। लेकिन अब दोनों ने सोशल मीडिया पर इस वजह का इशारों में खुलासा किया है। साथ ही यह भी बताया कि दोनों ने अपने टूटते
रिश्ते को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हो सका। मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा था कि अगर आप किसी को ज़्यादा मौके देते रहेंगे तो वो आपकी इजज़्त करना कम कर देंगे। वे आपको नज़रअंदाज़ करना शुरू कर देंगे। वो जानते हैं कि आप उन्हें माफ कर देंगे इसलिए वो आपको खोने से नहीं डरेंगे। इसके बाद अरबाज़ खान ने भी अपने इस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा था कि वह नहीं जानते की किसी को माफ करने के लिए वह इतने मज़बूत कैसे हो जाएं जिसने कि उनसे माफी भी नहीं मांगी, और उस माफी को कैसे स्वीकार करें जो कभी उन्हें मिली ही नहीं। आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज़ पिछले काफी लंबे समय से अलग रह रहे हैं। बीच-बीच में उनके तलाक की खबरें भी सामने आती रही हैं।
… और पढ़ें