Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी (anant ambani) और राधिका मर्चेंट (radhika merchant) के यादगार दिन का गवाह बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री और विदेशी सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। जामगनर (mukesh ambani son wedding) से शुरू हुए कपल के प्री-वेडिंग (anant ambani pre wedding) फंक्शंस की महीनों तक धूम रही। अब दोनों शादी (anant radhika marriage) के बंधन में बंध रहे हैं। शुक्रवार को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर (jio world centre)में अनंत-राधिका (anant radhika) की शाही शादी हो रही है।