अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूजे के हो चुके हैं. 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए. 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने कपल के लिए ‘शुभ आशीर्वाद’ सेरेमनी रखी थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार और राजनेता पहुंचे थे. सिर्फ इतना ही नहीं, कथावाचक भी अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए आए थे. इनमें धीरेंद्र शास्त्री, जगद्गुरु रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर जी और रामदेव बाबा भी पहुंचे थे.