Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए आज पीएम मोदी अंबानी आवास पहुंच सकते हैं। बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई के हीरा व्यापारी की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी का फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ। शादी के बाद की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है, जिसमें अनंत और राधिका वरमाला के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं राधिका का विदाई लुक लाइमलाइट लूट रहा है। आज पीएम नरेंद्र मोदी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंच सकते हैं।