Anant Radhika Wedding: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी (mukesh ambani) और नीता अंबानी (nita ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (anant ambani) आज यानी 12 जुलाई को मुंबई के हीरा व्यापारी की बेटी राधिका मर्चेंट (radhika merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी के अलग-अलग प्री-वेडिंग (anant ambani pre wedding) फंक्शन मार्च से चल रहे हैं और अब शादी की खास रस्मों के बाद इनकी शादी हो रही है। बता दें कि मुंबई में शादी (anant ambani wedding) में शामिल होने के लिए पटना से लालू यादव (lalu yadav) का पूरा परिवार भी रवाना हो गया है।