Anant Ambani Pre Wedding: एशिया (asia) के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (mukesh ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (anant ambani) की शादी आने वाली 12 जुलाई 2024 को है, लेकिन इसके पहले एक प्री-वेडिंग इवेंट (anant ambani radhika merchant) रखा गया जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जो 1 मार्च से 3 मार्च तक यानी तीन दिन चलेगा जो गुजरात (gujarat) के जामनगर में स्थित विशाल रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स (vishal reliance green complex) में आयोजित किया गया है, गुजरात (gujarat news) में होने वाले इस समारोह में देश-दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां जुटने लगी हैं