IPL की ओपनिंग सेरेमनी में एमी जैक्सन ने किया परफॉर्म; ट्विटर पर हुआ ट्रोल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दसवें सीजन का आगाज हो गया है और इसकी ओपनिंग सेरेमनी में दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 2.0 की लीड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने डांस परफॉर्मेंस भी दी। एमी जैक्सन ने शाहरुख खान के ओम शांति ओम व कटरीना कैफ के काला चश्मा गाने पर डांस किया, हालांकि वह ऑडियंस को लुभाने में पूरी तरह नाकाम रही। यहां तक की लोग

यह सोचकर हैरान थे कि हर बार की तरह इस बार बॉलीवुड से किसी को क्यों नहीं बुलाया गया। IPL 10 सेरेमनी में दिखा कि एमी जैक्सन लाल और सुनहरे रंग की ड्रेस पहनकर आती हैं और चारों और आतिशबाजी की जाती है। आपको लगा होगा कि इससे लोग खुश हो गए होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत हो एमी जैक्सन को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। कुछ लोगों ने एमी के डांस की तुलना सन्नी देओल से कर डाली, वहीं कुछ का कहना था कि एमी को डांस आता ही नहीं। एमी के डांस के अलावा इस मैच की दूसरी हाइलाइट थी सीनियर प्लेयर्स सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गांगुली औऱ वीवीएस लक्ष्मण जिन्हें इस मौके पर सम्मानित किया गया।

और पढ़ें