L’oreal paris stand up: सड़क पर उत्पीड़न की घटना के खिलाफ L’Oréal Paris ने खास इवेंट किया ‘स्टैंड अप’| इस इवेंट( l’oreal paris event ) के रेड कार्पेट पर फिल्म जगत के बड़े सितारों के साथ टीवी के कलाकार भी नजर आए | एश्वर्या राय, जॉन अब्राहम, शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हारी, देबीना-गुरमीत, बानी, सई मांजरेकर, गौहर खान, लारा दत्ता(Aishwarya Rai, John Abraham, Shefali Shah, Kirti Kulhari, Debina-Gurmeet, Bani, Saiee Manjrekar, Gauhar Khan, Lara Dutta) तमाम स्टार्स इस खास इवेंट में चार चांद लगाने पहुंचे | सितारों ने सड़क पर उत्पीड़न की घटना के बारे में भी बात की, कई सितारों ने अपने साथ हुए कुछ किस्से भी शेयर किए, सुनिए..