आमिर के बाद विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर भी निशाने पर, अचानक क्यों चल पड़ी बायकॉट लाइगर की आंधी ?

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अन्नया पांडे की फिल्म लाइगर…. 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है….लेकिन इससे पहले ही बायकॉट की चिंगारी लाइगर तक पहुंच चुकी है….अब विजय देवरकोंडा ने भी अपनी बात रखी है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.