प्यार या दोस्ती? शांति या जुनून? करण जौहर एक ऐसे जादूगर हैं जिन्होंने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म बनाकर ऐसी जादू की छड़ी घुमाई है जो कि हमारे दिलों में कभी न भूलने वाली छाप छोड़ देगी। रणबीर कपूर का फ्लॉप होता करियर एक कहावत थी, लेकिन इस फिल्म के बाद अब और नहीं। अनुष्का शर्मा ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से अपने किरदार में जान डाल दी है और
ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए ये फिल्म एक परफेक्ट कमबैक है। तो इस दिवाली ‘ऐ दिल है मुश्किल’ आपके लिए प्यार, दोस्ती, दर्द, रोमांस और एंटरटेनमेंट का एक बेहतरीन पैकेज है। इस फिल्म में आपको टिपिकल करण जौहर स्टाइल डायरेक्शन देखने को मिलेगा। लोकेशन, सेट म्यूज़िक सभी पर खास ध्यान दिया गया है। रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की एक्टिंग फिल्म की हाइलाइट है। तो ऐशवर्या राय बच्चन ने फिल्म में हॉटनेस का तड़का लगाया है। फिल्म में शाहरुख खान, आलिया भट्ट, फवाद खान, लीज़ा हेडन और दीप्ति नवल के छोटे-छोटे पोर्शन भी फिल्म के लिए ऐसेट के तौर पर काम कर रहे हैं। फिल्म का सेंकेंड हाफ आपको थोड़ा बोर कर सकता है, इसे और बेहतरन तरीके से बनाया जा सकता था। वहीं बात करें फिल्म के म्यूज़िक की तो प्रीतम का कम्पोज़ किया हुआ म्यूज़िक रिलीज़ से पहले ही हिट हो चुका है। फिल्म के टाइटल सॉन्ग से लेकर…चन्ना मेरेया, बुल्लेया, ब्रेक अप सॉन्ग लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। दिवाली के इस फेस्टिव सीज़न को देखते हुए ये फिल्म रिलीज़ की गई है। ऐसे में अगर आप रणबीर, अनुष्का और ऐश्वर्या के फैन हैं और अपनी फैमिली के साथ एंटरटेन होने के लिए कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो ऐ दिल है मुश्किल आपके लिए एक बेहतरीन फिल्म है। तो कह सकते हैं कि ये फिल्म आपको अपनी कहानी, प्रोडक्शन वैल्यू, म्यूज़िक, किरदारों, बैकग्राउंड स्कोर से बांध कर रख सकेगी। हमारी तरफ से फिल्म को साढ़े तीन स्टार।
… और पढ़ें